‘ED-अडानी’ के बहाने भूपेश बोले, दंगा ‘करवाने’ में BJP ‘ट्रेंड’!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 3, 2023 | 9:24 pm

छत्तीसगढ़। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पूरे फुल फार्म में दिखे। वे सूरत जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने ईडी और अडानी (ED and Adani) के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही कवर्धा में हुए सांप्रदायिक दंगे पर कहा, इसमें बीजेपी को ट्रेनिंग मिली हुई है। सीएम बघेल ने कहा कि ये सभी छत्तीसगढ़ के हितों के बारे में चर्चा करने नहीं जा रहे हैं। भारत सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण नहीं कराया है उससे लोग वंचित हैं। उन्हें आवास मिले उसके लिए सर्वे शुरू किया गया है अब 1 अप्रैल से उसके विरोध में जा रहे हैं या आरक्षण जो राज्यपाल के यहां राजभवन में अटका हुआ है उसे और कैसे रोका जा सकता है। इसके बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 41सौ करोड़ भारत सरकार के पास रुका हुआ है या रॉयल्टी जो अभी तक के 2014 के बाद नहीं बढ़ा है इसके बारे में भी चर्चा करें।

नान घोटाले और चिटफंड पर कब जांच करेगी ED

सीएम ने कहा कि सवाल इस बात का है कि जो ED के डायरेक्टर ने सरकार को जो चिट्ठी लिखी है, उसके आधार पर हमने जांच की शुरुआत कर दी है। नान घोटाले मामले में ED में रजिस्टर्ड है, सीएम सर और सीएम मैडम कौन है? ये कब बताएंगे? उनके यहां जांच में कब जाएंगे और चिटफंड घोटाले में जो लोग शामिल थे, चिटफंड कंपनी के एजेंटों को नियुक्ति पत्र दिया था। उनकी जांच करने कब जाएंगे।

पूर्व सीएम रमन सिंह के पीयूष गोयल को लिखे पत्र को लेकर कहा

पहले वे अपने शासनकाल का तो जांच करा ले। मैं तो अपने खाद्य मंत्री से कहूंगा कि रमन सिंह को और पीयूष गोयल को एक पत्र लिखिए और हमने जो जांच कराई है, उसकी रिपोर्ट और विधानसभा में जो जवाब दिया गया है कि कुछ शॉर्टेज हैं और जांच चल रही है, जिसे 1 महीने के भीतर में पूरी कार्रवाई हो जाएगी और जांच किया जा रहा है तो उस जांच की रिपोर्ट को दे देना चाहिए।

संबित पात्रा पर पलटवार

सीएम ने कहा कि संबित पात्रा कह रहे हैं कि ज्यूडिशियल पर प्रेशर बनाने जा रहे हैं। मैं अपने नेता के साथ जा रहा हूं, इसमें ज्यूडिशियली में दबाव क्या होगा? हुड़दंग मचाने का काम तो पश्चिम बंगाल और बिहार में ये कर रहे हैं। अभी तक प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तरफ से अपील नहीं की गई और यहां भी नारायणपुर में दंगा किसने करवाया, कवर्धा में कौन लोग थे। इसे बताने की जरूरत है क्या? हम दूर की बात नहीं करते, इनकी ट्रेनिंग ही यही है।

पहाड़ी कोरवा परिवार की मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर बोले

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे तो जांच टीम भेजे हैं। रिपोर्ट के बिना ही आरोप लगा दिये। इसका मतलब है की पहले से उन्होंने मन बना लिया है। बीजेपी ने तो टीम भेजी है बिना रिपोर्ट के ही चंदेल बोलने लग गए हैं। दरअसल नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया है कि जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा दंपती की भूख से मौत हुई है। उसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते उनकी मौत हो गई है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)