भूपेश बोले, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए!

नए संसद भवन के उद्घाटन (inauguration of parliament house) पर कांग्रेस की मांग है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए। क्योंकि संवैधानिक पद के रूप में यह सर्वोच्च है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 24, 2023 / 08:44 PM IST

डेस्क। नए संसद भवन के उद्घाटन (inauguration of parliament house) पर कांग्रेस की मांग है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए। क्योंकि संवैधानिक पद के रूप में यह सर्वोच्च है।

वहीं केंद्रीय मंत्री हरपाल सिंह के बयान पर भूपेश (Bhupesh) ने कहा, संसद भवन ब्रिटिश कार्यकाल के पहले बना था और राष्ट्रपति भवन ब्रिटिश काल में बना हुआ है तो उसका उद्घाटन इंदिरा गांधी जी कैसी करती? उसके एक हिस्से का कोई करे तो अलग बात है लेकिन पूरे संसद का उद्घाटन करना अलग बात है। पहले जो बना था उसे नया बनाया गया है तो हमारी मांग थी कि उसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि संसद भवन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में नए संसद भवन पर बयानबाजियों का दौर शुरू है।

यह भी पढ़ें : झीरम कांड पर ‘बृजमाेहन’ ने भूपेश पर दागे सियासी सवाल!