रायपुर। गौठानों के मामले में मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Baghel) ने कहा कि, भाजपा के लोग गौठान और गौशाला (Gauthan and Gaushala) में अंतर नहीं समझते हैं। गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते हैं। विपक्ष के लोगों को गौठान जाकर अच्छा सलाह देना था, लेकिन उन लोगों ने घोटाले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। उन्होंने कहा, बड़ी-बड़ी गाडि़यों में विदेशी कुत्ते घुमाने वाले इनके नेता क्या जाने गाय, गुरूवा के बारे में क्या समझेंगे। कहा ये कोई एक दिन की योजना नहीं है। इसके लिए हमने पहले जमीन का चिहांकन किया। फिर गौठन बनाया गया है। वैसे भी गर्मी में कहां मवेशी रहेंगे। गोढ़ी गौठान में एक दिन गए और प्रेस कांप्रेस कर कहा 1300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इनकी पूरी स्क्रीप्ट तैयार है। अब चुनाव आ गया है तो गौठान जा रहे हैं। पहले क्यों नहीं गए।
भूपेश बघेल ने कहा, बंगलुरू में मैं भी गया था, सौभाग्य से हमारे ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार भी थे। जहां उनके सभी नेताओं को एक करने के अभियान के बारे में चर्चा हुई। अच्छी बात है कि नितिश कुमार जी सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : मोदी के विदेश दौरे पर भूपेश ने पूछा, पैर पड़ना, गले मिलना, ऑटोग्राफ इससे देश को क्या लाभ