झीरम घाटी के शहीदों को भूपेश का नमन! लिखे-अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा

झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हमले में शहीद कांग्रेसी नेताओं और जवानों की याद में झीरम श्रद्धांजलि दिवस (Jheeram Tribute Day) मनाया जा रहा है।

रायपुर। झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हमले में शहीद कांग्रेसी नेताओं और जवानों की याद में झीरम श्रद्धांजलि दिवस (Jheeram Tribute Day) मनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने शहीद नेताओं और जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

लिखा, कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम। आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं। हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी शपथ को दोहराते हैं।

यह भी पढ़ें: झीरम कांड पर ‘बृजमाेहन’ ने भूपेश पर दागे सियासी सवाल!