छत्तीसगढ़। (Bhupesh Baghel) चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब हर उन मुद्दों पर बीजेपी को घेरने में लगे हैं। आज उन्हाेंने BJP पर मुद्दों और सवालों पर अग्नि बाणों की बौछार की। जो आज की सुर्खियां बनीं। आइये हम आपको उन मुद्दों की ओर लेकर चलते हैं। जिन पर BJP के नेता पार पाना चाहते हैं।
अभनपुर भेंट-मुलाकात में रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इसके जरिए उन्होंने बीजेपी को सच का आइना भी दिखाने की कोशिश की। कुछ ऐसे भी सवाल थे, जिन्हें लेकर BJP कांग्रेस और भूपेश को घेरने की कोशिश में है।
कहा कि अजय चंद्राकर के बयान पर कहा, जब बीजेपी की सरकार थी तो उसकी कोई सुनता नहीं था। अब भी वह उसी लहजे में सत्ता में आने पर अधिकारियों को धमका रहे हैं। भूपेश ने कहा, अजय चंद्राकर अफसरों को हड़काना और धमकाना छोड़ दें।
इस मामले में सीएम भूपेश ने कहा जनसंख्या की दृष्टि से जरूर हम आगे हैं। लेकिन भुखमरी, गरीबी, शिक्षा सब में हम लोग निचले पायदान पर हैं। जो पड़ोसी देश है नेपाल बांग्लादेश उससे भी निचले स्तर पर हैं। तो फिर विश्व गुरु कैसे बनेंगे?।
भूपेश ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्याज नहीं खाती। भूपेश बघेल ने मोदी पर भी हमला बोला, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है नाना का सरनेम लिखने में शर्म आती है। भारतीय जनता पार्टी के नेता दादा का सरनेम न लिखकर नाना का सरनेम लिखना चाहिए। क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने कहा है, प्रधानमंत्री कह रहे थे कि मैं कितनो पर भारी पड़ रहा हूं।
भूपेश ने कहा कि सब पर भारी पड़ते अगर प्रधानमंत्री जी अडानी के बारे में बोल देते। अडानी ही सब पर भारी पड़ गए। कहा क्या, सत्ता पर आदानी भारी पड़ गए इसलिए सत्ता पक्ष के लोग एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे तो नितिन गडकरी के अलावा सभी ने थपथपा।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर भूपेश ने कहा, चुनाव आ रहे हैं तो दौरे पर आएंगे ही। बाकी समय पर तो आएंगे नहीं। चुनाव नजदीक आ रहे तो सभी आएंगे। हम लोग उत्तर प्रदेश जाते थे तो 144 धारा लग जाता था। कहा, छत्तीसगढ़ में हम लोग नहीं लगाएंगे। नड्डा अपने गृह प्रदेश को नहीं बचा पाए, यहां क्या कर लेंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात पर कहा बजट सत्र में लाएंगे।