CGPSC में चयन पर भपूेश ने BJP को घेरा! कहा-माहौल बिगाड़ने की कोशिश, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : May 17, 2023 | 9:47 pm
केवल आरोप लगाने से आपका कद बड़ा नहीं होगा। बीजेपी नेताओं के बच्चों को अगर विधानसभा या लोकसभा में टिकट दिया जाता है। तब कहा जाता है कि योग्यता के आधार पर दिया गया है, लेकिन जब अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का पीएससी की परीक्षा में सिलेक्शन हो रहा है, तब सवाल उठाए जा रहे हैं। ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है।
कहा, सीएम हाउस में हुई बैठक पर भी बोले
मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को हुई आपात बैठक को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। उधर, सीएम भूपेश बघेल ने इन सभी चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि बाहर कई तरह की चर्चाएं थी। लेकिन बैठक का एजेंडा पहले से तय था। उन्होंने कहा कि बैठक को लेकर गजब की कहानी बन गयी, जितने मुंह उतनी बातें इस बैठक को लेकर कही गयी।सीएम ने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव और कार्यक्रमों को लेकर हुई थी। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होना है। उस की रूपरेखा तय हुई है। इसके अलावा पाटन में भरोसे का सम्मेलेन होना है। संभागीय स्तर पर भी सम्मेलन होंगे। इसे लेकर चर्चा हुई है।
यदि PSC में राजनेताओं के बच्चे और प्रशासनिक सेवा से आने वाले लोगों के बच्चे चयनित हो रहे हैं तो इस पर भाजपा माहौल क्यों ख़राब कर रही है?
यदि भाजपा के पास कोई तथ्य हैं तो प्रस्तुत करें.
मैं बहुत से भाजपा नेताओं के बच्चे भी बता सकता हूँ जो कहीं चयनित हुए हैं.
लेकिन ऐसा कहकर मैं… pic.twitter.com/UcjCQJ4Ln3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2023
छत्तीसगढ़ मामले में सुप्रीम कोर्ट से ईडी को मिली फटकार पर कहा
मुख्यमंत्री ने कहा- ट्रैफिक पुलिस जिस तरह चौक-चौराहों पर चालान की पर्ची काट देती है, छत्तीसगढ़ में ईडी ठीक इसी इस तरह से जेब में पर्ची लेकर घूम रही है। खड़े-खड़े पर्ची पकड़ा रही है। ईडी थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है, जो गलत है। यहां सरकार अच्छा काम कर रही है, हर वर्ग सरकार से खुश है, इसलिए बीजेपी एक एजेंडे के तहत सरकार को काम करने नहीं दे रही है और बदनाम कर रही है। सीएम ने कहा कि ईडी निरंकुश हो गयी है और सुप्रीम कोर्ट देख रहा है, कल कपिल सिब्बल ने अच्छी बात कही कि चुनाव आ रहा है। इसलिए ये सब करा रहे हैं। डरा धमकाकर नाम लिखवा रहे हैं। सीएम ने कहा अच्छा हुआ बीजेपी के नेताओं के नाम नहीं लिए, नहीं तो उनके घर भी पहुंच जाते।
"ये डबल इंजन की सरकार है"
"मोदी जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा"
"मोदी जी की कृपा नहीं होगी"
नड्डा जी तो कर्नाटक और हिमाचल में धमकी तक दे आए.मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्री रहते हुए ऐसा कभी नहीं बोला गया.
यह भाजपा की अधिनायकवादी प्रवृत्ति है. जिसे कर्नाटक और हिमाचल की जनता ने नकार… pic.twitter.com/EdR7v0iuyh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2023
जैसे ट्रैफिक पुलिस चालान लेकर खड़ी रहती है, वैसे ही ED वाले जेब में नोटिस लेकर चलते हैं. pic.twitter.com/Aqst6O4wUG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2023
रमन सिंह जी के कार्यकाल में हर दिन, हर महीना घोटाला होता था.
भाजपा की एक ही मंशा- सिर्फ़ हिंसा और हिंसा
Vande भारत एक्सप्रेस को ये लोग One Day भारत बना दिए हैं. pic.twitter.com/tpjkeZwRhm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2023
प्रभु राम हमारे आराध्य हैं. हमारी सरकार आने के बाद हम अपनी संस्कृति को लगातार सहेजने का काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/bsZVyKS1nJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2023
यह भी पढ़ें : कल ‘लोकसेवा आयोग’ दफ्तर घेरेगी भाजयुमो! पढ़ें, इसकी वजह