PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से दी मात
By : dineshakula, Last Updated : May 17, 2023 | 11:50 pm
जीत के लिए 214 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान शिखर धवन (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आतिशी प्रभसिमरन सिंह (22) से भी पंजाब को मदद नहीं मिली. ऐसे में लेफ्टी युवा अथर्व ताइडे (55) और लिविंगस्टोन (94 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) दूसरे विकेट के लिए अच्छे 78 रन जोड़े, लेकिन तय लक्ष्य के हिसाब से ताइडे ने धीमी बल्लेबाजी की. वह वैसा स्ट्राइक-रेट नहीं दे सके, जिसकी जरूरत थी. और जब वह रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटे, तो जीत के लिए जरूरी औसत 18 के पार हो चला था.
वास्तव में यह बड़े-बड़े प्रहार लगाने वाले जितेश शर्मा के लिए भी कहीं ज्यादा था. इस दबाव का असर रहा कि जितेश बिना खाता खोले ही आउट हो गए. यहां से लिविंगस्टोन ने जरूर कुछ प्रचंड शॉट लगाए, लेकिन वह तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब का स्कोर 20 ओवरों में 8 विकेट पर 198 तक ही पहुंचा सके. और इसी के साथ ही दिल्ली ने मुकाबला 15 रन से अपने नाम कर लिया.
पहली पाली में पंजाब से बैटिंग मिलने के बाद घसियाली पिच पर पूरी तरह बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. लंबे समय बाद खेल रहे पृथ्वी शॉ (54) को फॉर्म मिल गयी, तो कप्तान वॉर्नर (46) ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 94 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. और फिर बाकी की कसर राइलले रोसोव (नाबा 82 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) ने पूरी कर दी. इससे कैपिटल्स ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 213 का स्कोर खड़ा कर लिया. दिल्ली के गिरने वाले दोनों विकेट सैम कुरैन ने लिए.