रायपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम रायपुर दक्षिण विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार को घेरा। कहा, कहा जब रसोई गैस के दाम 400 रुपये थे तब स्मृति ईरानी,सरोज पांडे सड़क में बैठ जाते थे अब क्या हुआ राशन कार्ड के हितग्राहियों से बात करते-करते केंद्र सरकार (Central government) को घेरना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री द्वारा राशनकार्ड के संबंध में पूछा गया, राशनकार्ड बनाकर सबको चावल दे रहे हैं, सभी का राशनकार्ड बना है। भाठागांव निवासी नीलू साहू ने बताया कि हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं, 35 किलो चावल के साथ शक्कर, नमक, सब मिल रहा है। मिट्टी तेल महंगा होने की बात कही, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर का दाम केंद्र सरकार तय करती है।