छत्तीसगढ़। अरविंद केजरीवाल (Kejrival) के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने तंज कसे हैं। उन्होंने कहा, 2018 में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ चुकी है। पिछले चुनाव में सभी की जमानत जब्त हुई थी। फिर चुनाव आ रहा है, कई दलों के नेता आएंगे। इनके दौरे से यहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। चुनाव अाने वाला है तो ये नहीं कई नेता यहां कई बार आएंगे।
इससे पूर्व कल छत्तीसगढ़ में आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रदेशवसियों को मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या, आदिवासियों का हक दिलाने में कांग्रेस नाकाम साबित हुई है। जन सुरक्षा के नाम पर मुद्दे जो कांग्रेस सरकार में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए।
आप की सरकार आने पर उस पर विस्तार से काम करेगी। कांग्रेस सरकार और विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा, बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकारें छत्तीसगढ़ में पिछले 23 साल में सिर्फ नाम के काम का दिखावा किया। भ्रष्टाचार लगातार हो रहा है। कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है। इसके कई उदाहरण रोज देखने और सुनने को मिल रहे है।