भूपेश ‘Uncle’ दौड़ाएंगे ‘छुक-छुक’ toy ट्रेन!
By : madhukar dubey, Last Updated : January 5, 2023 | 11:22 am

छत्तीसगढ़। सच है कि चाचा नेहरू की तरह ही बच्चों में लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी हैं। यही वजह भी है, जब वे बच्चों को देखते हैं तो उन्हें गाेद में लेकर प्यार-दुलार करने से नहीं चूकते।
ऐसे में बच्चों के लिए पार्क और उनके खेलने के भी इंतजाम करने में पीछे नहीं हटते। जी, हम बात कर रहे हैं, दुर्ग जिले के कुम्हारी की। जहां उनके ही हरी झंडी पर वहां एक तालाब के सौंदर्यीकरण और उसके किनारे टॉय ट्रेन (toy train) दौड़ेगी। लिहाज, अब यहां के बच्चे भूपेश की ट्रेन की सवारी करेंगे। ढेर सारी पार्क में मस्ती भी। बच्चों को ट्रेन से बहुत प्यार होता है।
बता दें, इसके जल्दी निर्माण पूरा करने के लिए कलेक्टर पुष्पेंन्द्र मीणा ने कुम्हारी में बन रहे बड़ा तालाब का निरीक्षण किया। १६ करोड़ के लागत से बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बच्चों के लिए इसे एक मनोरंजन स्थल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।
इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यों को जल्द पूरा कराने कहा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आगामी दिनों टॉय ट्रेन दौड़ेगी। तालाब के प्रवेश द्वार के फ्रंट व्यू और बेहतर से बेहतर करने के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया। फ्लावर बेड व प्लांटेशन पर विशेष ध्यान देने कहा।
बुलेट टॉय ट्रेन में ४८ लोगों के बैठने की व्यवस्था
बड़ा तालाब मनोरंजन स्थल पर बुलेट टॉय ट्रेन रखी गई है जिसमें ४८ लोगों की बैठक व्यवस्था है । म्यूजिकल फाउंटेन और अन्य मनोरंजक चीजों का आनंद लेते हुए मैग्नेटिक बुलेट ट्रेन का लुत्फ उठा पाएंगे। प्रवेश द्वार पर आगंतुकों के स्वागत के लिए एक बाज और दो हाथी प्रवेश द्वार पर स्थाई रूप से स्थापित रहेंगे। ग्रीन वाकिंग टनल, फाउंटेन,लेजर शो विथ विडियो प्रोजेक्शन, स्पाइक लाईट , फ्लावर बेड, बच्चों के लिए प्ले सेक्सन और बड़ा तालाब के परिधि स्थल के भीतर सी लिंक ब्रिज निर्मित है।
८ फूड स्टॉल बनाए जाएंगे, देखरेख करने माली तैनात
बड़ा तालाब के परिधि के अंदर स्थित ०८ फूड स्टाल का निरीक्षण भी किया। जहां उन्होंने फूड स्टाल का टेंडर ऐसे फूड चेन या दुकानदार को देने के लिए कहा। जो वैराइटी ऑफ फूड, टेस्ट और हाईजीनिक लेवल को मेंटेन कर सके। इसके साथ ही साथ उन्होंने लगने वाले प्लांट्स व फुलवारी के मेंटेनेंस के लिए नियमित रूप से ७ से १० माली लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये ताकि पौधों और फूलों का मेंटेनेंस नियमित रूप से किया जा सके। कलेक्टर ने निरीक्षण किया।
अधिकारी बोले, पिकनिक स्पॉट के रूप में करेंगे विकसित
अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार बड़ा तालाब को डेवलप किया जा रहा है। इसके बनने से कुम्हारी का आकर्षण बढ़ेगा। इसके साथ ही बड़े, बूढ़े और बच्चों सहित महिलाओं के लिए एक अच्छा पिकनिक स्पॉट तैयार होगा।