छत्तीसगढ़। पीएम मोदी (PM Modi) की छुकछुक गाड़ी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) खफा हैं। कारण है कि इनकी लेटलतीफी और हर दिन रद्द होना और इससे परेशान होने वाली आम जनता। इस पीड़ा को आज भूपेश ने अपने ट्विटर पर व्यक्त कर जाहिर की। लिखा जो (ट्रेन) विज्ञापनों में चलती हैं, उन्हें हर रोज हरी झंडी दिखा रहे हैं, और जो पटरियों पर चलती हैं, उन्हें हर रोज लाल झंडी दिखा रहे हैं। आखिर जनता को कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल, शहडोल के पास दो मालगाड़ियों के बीच कल जोरदार भिड़ंत हुई। बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के साथ-साथ अन्य रुट पर आवागमन बाधित हो गया। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री जहां के तहां फंस गए। कटनी रूट से आने वाली ट्रेनों के रद्द होने से बिलासपुर के उस्लापुर से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जो विज्ञापनों में चलती हैं
उन्हें हर रोज़ हरी झंडी दिखा रहे हैंजो पटरियों पर चलती हैं
उन्हें हर रोज़ लाल झंडी दिखा रहे हैंआख़िर कब तक जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा? pic.twitter.com/I3C2GJpJwi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 20, 2023