भूपेश ने लिखा, छत्तीसगढ़ की ‘लाडली बिटिया वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव’ ASI बनी
By : madhukar dubey, Last Updated : August 3, 2023 | 3:26 pm
देश में नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंच चुकी है ज्ञानेश्वरी
साल 2022 में हुई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग 49 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर ज्ञानेश्वरी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर का खिताब अपने नाम किया था। इसी प्रतियोगिता में ज्ञानेश्वरी ने देश की नंबर वन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से मुकाबला किया था और सीनियर वर्ग में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था।
इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ज्ञानेश्वरी यादव ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर अपने पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। ज्ञानेश्वरी ने ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की 49 किलो वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 156 किलोग्राम वजन उठाया था। उन्होंने तीन सिल्वर मेडल जीते और ये कीर्तिमान हासिल करने वाली वे छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर बनी।
यह भी पढ़ें : BJP के ‘जनघोषणा पत्र’ बनाने का अभियान शुरू! इधर, कांग्रेस का तंज, ‘माफीनामा’ पत्र लेकर जाएं
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)