BJP के ‘जनघोषणा पत्र’ बनाने का अभियान शुरू! इधर, कांग्रेस का तंज, ‘माफीनामा’ पत्र लेकर जाएं

By : madhukar dubey, Last Updated : August 3, 2023 | 1:43 pm

रायपुर। आज से भाजपा ने अपने जनघोषणा पत्र के अभियान (BJP Public Manifesto Campaign) का आगाज कर दिया है। घोषणा पत्र समिति की टीम गांव-गांव जाएगी और जनता से सुझाव मांगेगी। लोगों की सहमति से जनघोषणा पत्र में क्या शामिल किया जाए, उस पर पूछेगी। ऐसे ही तमाम बिंदुओं को जनता की ओर से आए सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल करेगी। घोषणा पत्र समिति का अभियान आज से आरंभ है। घोषणा पत्र समिति के संयोजक और दुर्ग सांसद विजय बघेल का कहना है कि इस अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंचकर उनके मन की बात जानेंगे। साथ ही इस दौरान लोगों से मिले सुझाव को पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, जाकर माफीनामा पत्र बनाए तो उनके लिए ज्यादा ठीक रहेगा

कांग्रेस (Congress) के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बीजेपी घोषणा पत्र बनाने के बजाय जनता के बीच जाकर माफीनामा पत्र बनाए तो उनके लिए ज्यादा ठीक रहेगा। तीन बार उन्होंने घोषणा पत्र बनाया। तीनों बार छत्तीसगढ़ की जनता ने उनके घोषणा पत्र पर भरोसा किया। मगर दुर्भाग्य है कि तीनों बार उन्होंने जनता को धोखा दिया। उन्होंने आगे कहा कि हम भी जनता के बीच सकारात्मक बातों को लेकर जा रहे हैं। जनघोषणा पत्र के 36 में से 34 वादे हमने पूरे किए हैं। बीजेपी के पास क्या है?

केदार बोले, छत्तीसगढ़ के लिए क्या अलग करना है, इन विषयों पर लोगों से चर्चा करेगी

भाजपा घोषणा पत्र समिति अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि घोषणापत्र समिति के 32 लोगों की टीम विभिन्न जिलों व गांवों में जाकर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लिए क्या अलग करना है, इन विषयों पर लोगों से चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि ओम माथुर को भाजपा प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद कांग्रेस में बदलाव के बयार देखने को मिली है। चाहे मंत्री का इस्तीफा हो, पीसीसी अध्यक्ष बदले जाएं। कांग्रेस पार्टी सभी में बदलाव ला रही है। इस भ्रष्ट सरकार में अब बदलाव आएगा।

घोषणा पत्र के गठित समिति की अध्यक्षता लोकसभा सांसद विजय बघेल करेंगे

घोषणा पत्र के गठित समिति की अध्यक्षता लोकसभा सांसद विजय बघेल करेंगे। इस समिति में विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सह-संयोजक होंगे। विजय बघेल 2008 में भूपेश बघेल को चुनाव हारा चुके हैं। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी और रंजना साहू, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, चंद्रशेखर साहू और महेश गागड़ा तथा आईएएस से नेता बने ओपी चौधरी शेष 27 सदस्यों में शामिल हैं। राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समूहों में से एक कुर्मी समुदाय से आने वाले बघेल दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : 6 अगस्त को अनियमित कर्मचारी करेंगे जेल भरो आंदोलन! कहा-घोषणा पत्र के वादे को भूली कांग्रेस