भूपेश का तीर-ए-निशाना : बोले, ‘गांधी जी गोरों से लड़े, हम चोरों से लड़ रहे!

मुंगेली जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा गांधी जी गोरों से लड़े थे,

  • Written By:
  • Updated On - October 27, 2023 / 12:19 PM IST

छत्तीसगढ़। मुंगेली जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा गांधी जी गोरों से लड़े थे, हम चोरों से लड़ रहे। लोगों से कहा- आप सरकार बनाइए, हम आपके घर बनाएंगे। ईडी-आईटी (ED-IT) पर निशाना साधते हुए कहा- आज सड़कों पर जितने कुत्ते बिल्ली नहीं घूमते, उससे कहीं ज्यादा ED और IT वाले घूम रहे हैं। भाजपाईयों के पास मुद्दा नहीं है। इसलिए वो हमें ED-IT के नाम पर डरा रहे हैं।

  • मुंगेली से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी और लोरमी प्रत्याशी थानेश्वर साहू ने सीएम की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी बैंकों से किसानों के अल्पकालीन ऋण माफ किये जाएंगे। ऐसे ही दूसरे कमर्शियल बैंकों का सहकारी बैंक के प्रति एकड़ लिमिट के आधार पर कर्ज माफ किया जाएगा।

इस बार दोनों सीट जिताकर दीजिए’

इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो वादा किया था वो पूरा किया, अब आपकी बारी है। पिछली बार आपने मुंगेली जिले से एक भी विधायक जिताकर नहीं दिया, फिर भी मैंने मुंगेली के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चुनाव में आप जिले की मुंगेली और लोरमी दोनों विधानसभा सीटें जिताकर दीजिए। बची हुई समस्याओं को भी दूर कर दिया जाएगा।

‘आप सरकार बनाइए, हम आपके घर बनाएंगे’

भूपेश बघेल ने कहा कि हम किसानों की कर्ज माफी करते हैं, तो बीजेपी वालों के पेट में दर्द होता है। हम बेरोजगारों को भत्ता देते हैं तो उनको तकलीफ होती है। इसलिए ED वालों को हमारे पीछे लगा दिया है। हमने कुछ दिनों पहले आवास की पहली किस्त जारी की है। उन्होंने कहा कि आप सरकार बनाइए हम आपके घर बनाएंगे।

‘गांधी जी गोरों से लड़े थे, हम चोरों से लड़ रहे’

मुख्यमंत्री ने कहा- हम महात्मा गांधी के अनुयायी है। महात्मा गांधी गोरों से लड़े थे, आज हम चोरों से लड़ रहे हैं। ये कहते हुए मुख्यमंत्री ने नारा भी लगवाया। उन्होंने कहा- हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं और भाजपा वाले अपने उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ कर रहे हैं। यही मूलभूत अंतर है भाजपा और कांग्रेस में।

यह भी पढ़ें : खड़गे ने तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस सीईसी की अध्यक्षता की