भूपेश का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से होगा ‘ग्रामीण परिवारों’ का ‘समाजिक-आर्थिक’ सर्वे
By : madhukar dubey, Last Updated : March 11, 2023 | 10:26 pm
पिछले 12 वर्षों की अवधि में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण परिवारों के आर्थिक-सामाजिक जीवन में हुए प्रभावों की जानकारी एकत्र की जाएगी। ताकि भावी योजनाओं एवं नीतियों के निर्माण में सहायता मिल सके। इसके लिए चिन्हित पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वर्ष 2011 से देश में जनगणना नहीं होने का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ में सर्वे कराने की घोषणा की थी।