जब मां को याद कर ‘भूपेश’ की आंखें भर आईं! सुनाए ‘भावुक’ पलों की यादें
By : madhukar dubey, Last Updated : July 11, 2023 | 11:12 am
कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद रहीं। देवरी ब्लॉक के गांव भरदा में मुख्यमंत्री ने कई सौगात भी दी। वहीं उद्यान के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यह जमीन अपने आप में इतिहास बना रही है, एक जनपद सदस्य का सपना था कि, घाट में मंदिर को शामिल कर इसे संवारा जाए। साथ ही यहां बिंदेश्वरी देवी की प्रतिमा लगाई जाए। इसकी अनुमति भी मुख्यमंत्री की ओर से मिली। विधायक ने कार्यक्रम में 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की भी मांग रखी।
भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भावुक हो गए। उनकी आंखों को भरता देख 5 मिनट तक माहौल गमगीन भी रहा। मुख्यमंत्री अपनी मां को याद कर बोलते हुए चुप हो गए और मंच के पीछे पलट कर देखते रहे। कुछ देर बात उन्होंने कहा कि, मां ने काफी कुछ सिखाया है, उनके बारे में जब भी बोलना चाहता हूं तो आंखें भर आती है। मां कहती थी गरीब कल्याण के लिए काम करना है और मैं कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें : सुशील बोले, कर्ज लेकर ‘भूपेश सरकार’ धान खरीदती है!