उड़ान योजना बंद होने पर भूपेश की अरुण साव को सियासी नसीहत!
By : madhukar dubey, Last Updated : June 12, 2023 | 2:11 pm
अरुण साव जी से मैं कहना चाहूंगा, इधर-उधर की बात न करें। अपाके लोकसभा क्षेत्र में जहां हमने 45 करोड़ रुपए देकर एयपोर्ट बनाया है, लाइसेंस लिया है। अरुण साव को धरने में बैठ जाना चाहिए। उसके लोकसभा क्षेत्र में उड़ान योजना शुरू करवाएं।
बिलासपुर के लोगों में बहुत रोष और निराशा है।
उड़ान योजना में बिलासपुर को शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अरुण साव जी तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और बिलासपुर लोकसभा के सांसद भी, क्या उनकी पार्टी में उनकी सुनवाई नहीं होती?
अरुण साव जी को तो अब तक धरने पर बैठ जाना चाहिए। pic.twitter.com/MYPja3pQmg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 12, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश ने Tweet कर लिखा, हैं ‘तैयार हम’!