भूपेश की ने ‘दौड़वाई’ चिट्ठी! छात्रों को ‘नि:शुल्क बस’ सेवा जल्द…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं से किए गए वादों को लेकर अमल में लाना शुरू कर दिए हैं। वैसे ..

  • Written By:
  • Updated On - August 20, 2023 / 03:25 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं से किए गए वादों को लेकर अमल में लाना शुरू कर दिए हैं। वैसे युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान भी छात्रों की मांग थी, ग्रामीण अंचल से कालेज आने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क बस सेवा (Free Bus Service) की शुरूआत की जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शासन ने काॅलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा है। जिसमें उनसे छात्रों के बारे में जानकारी मांगी गई है। जिसे जल्द ही देने के निर्देश दिए गए हैं।

इधर मुख्यमंत्री के सीएमओ के ट्विटर पर लिखा, भूपेश द्वारा स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के हित में की गई घोषणा पर राज्य शासन ने अमल करना किया प्रारंभ। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को लिखा पत्र। निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की मांगी जानकारी। उल्लेखनीय है कि युवाओं से #भेंट_मुलाकात के दौरान कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में ‘छत्तीसगढ़’ को मिली इंट्री! लिस्ट एक नजर में