बजट पर ‘भूपेश’ का तीखा हमला, ‘ट्रेनें हो रहीं रद्द तो बिक रहे स्टेशन’

मुख्यमंत्री (Bhupesh Baghel) भूपेश बघेल ने बजट (Budget) के बहाने केंद्र सरकार पर वार किया है। उन्हाेंने कहा रेलवे की खस्ता हालत है।

  • Written By:
  • Updated On - February 1, 2023 / 08:44 AM IST

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री (Bhupesh Baghel) भूपेश बघेल ने बजट (Budget) के बहाने केंद्र सरकार पर वार किया है। उन्हाेंने कहा रेलवे की खस्ता हालत है। ट्रेनें रद्द हो रही हैं, अव्यवस्था का माहौल है। रेलवे स्टेशन तक केंद्र सरकार बेचने में जुटी हुई है। वे श्रीनगर से रायपुर लौटकर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा, अभी तक लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं, रेलवे स्टेशन बिक रहे हैं, अब तो कुछ दिन थम ही जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में सारी ट्रेने बंद कर दी गई थीं। नई ट्रेन जगदलपुर के लिए हो यह लोगों की डिमांड है। इसके लिए आंदोलन भी हुए। उसी प्रकार से सरगुजा साइड भी ट्रेनों की डिमांड है। यह हो जाए। वैसे भी रेल बजट तो बंद हो गया है तो अलग से कोई चर्चा तो होती नहीं, न ही डिमांड होती है।

लगातार ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं, रेलवे स्टेशन बिक भी रहे हैं। अब तो शायद कोई खरीदने वाला…, कुछ दिन तो यह थम ही जाएगा। जो नगरनार जैसे स्टील प्लांट हैं वह न बिके। हम लोगों ने तो विधानसभा में पारित किया है कि इसे राज्य सरकार को दे दें। इसे हम लोग चलाएंगे। छत्तीसगढ़ के लिए जो हम लोगों ने डिमांड किया है कि कोयले की रॉयल्टी का जो पैसा है, हमारे जीएसटी का पैसा है, सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वह हमको दे दें। २०१४ के बाद से कोयले की रायल्टी बढ़ी नहीं है। हर तीन साल में उसे बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन उसके बाद से उसमें कोई इजाफा नहीं हुआ।

भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल बताया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राहुल जी की पदयात्रा एक असंभव सा काम था। लोग सोच रहे थे कि कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे। जिस दिन से घोषणा हुई थी और जब पदयात्रा शुरू हुई थी तबसे यह चर्चा थी। जैसे-जैसे पदयात्रा आगे बढ़ती गई लोग उससे जुड़ते गए। किसान, मजदूर, महिलाएं, बुजूर्ग, युवा, बच्चे सारे लोग, सभी वर्गों के लोग उससे जुड़ते गये। भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में कैसे होगा लेकिन उन्होंने वह कार्य भी कर दिखाया। श्रीनगर जाकर लाल चौक पर झंडा भी फहराया। यह बहुत सफल आयोजन रहा।