अविश्वास प्रस्ताव पर भूपेश का BJP पर तंज! अब तो 13 रह गए हैं…VIDEO

बीजेपी के विधानसभा के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने तंज कसा है। .....

  • Written By:
  • Updated On - July 18, 2023 / 05:05 PM IST

रायपुर। बीजेपी के विधानसभा के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा पिछले साल भी ये लोग अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। उस समय तो वे 14 थे अब तो 13 रह गए हैं। विपक्ष का धर्म है लाएं अविश्वास प्रस्ताव स्वागत है।

भूपेश ने कहा-भसीन के निधन को बताया अपूरणीय क्षति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यारतन भसिन को लेकर कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब था तो मैं उनसे मिलने अस्पताल गया था। वह बिल्कुल सहज और बातचीत भी कर रहे थे। यह नहीं लगा कि किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जबकि ब्रेन में कैंसर पहुंच चुका था। डॉक्टर ने पहले बताया तो मैं मिलने गया था। मिला तो मुझे शंका हुई की बीमारी है भी कि नहीं क्योंकि बातचीत में व्यवहार में बिल्कुल वह सामान्य व्यवहार कर रहे थे। बीमारी बहुत गंभीर थी लेकिन उनका व्यवहार सहज था। भसीन के जाने से विधानसभा को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।

‘भानुप्रताप जी ने रायगढ़ कला संस्कृति की परंपरा को बढ़ाया’

सीएम भूपेश ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने रायगढ़ कला संस्कृति की परंपरा को आगे बढ़ाया। उसके साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहे। इंटक में भी मजदूर संगठन से जुड़े रहे। आदिवासियों के लिए भी एक संगठन बनाया, उस के माध्यम से ट्रांसपोर्ट और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। सीएम ने कहा दोनों नेताओं के जाने से छत्तीसगढ़ को क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : शराब घोटाले की जांच पर रोक : कांग्रेस-BJP में जुबानी जंग! ‘सुशील और चंद्राकर’ में वार-पलटवार