रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बड़ी सौगात दी। उन्होंने पूर्व में उनके घोषणा की थी कि एनयूएलएम के सामुदायिक संगठकों (Community organizers) का मानदेय बढ़ाया जाएगा। आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डे-एनयूएलएम के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3000 रूपये की वृद्धि को मिली स्वीकृति।
इस संबंध में जारी आदेश के तहत डे-एनयूएलएम अंतर्गत कार्यरत 208 सामुदायिक संगठकों को पूर्व मानदेय 15 हजार रूपये में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे अब उन्हें 18 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की घोषणा पर हुआ अमल
– श्री बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डे-एनयूएलएम के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3000 रूपये की वृद्धि को मिली स्वीकृति।
– इस संबंध में जारी आदेश के तहत डे-एनयूएलएम अंतर्गत कार्यरत 208 सामुदायिक संगठकों…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 5, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, BJP को इंडिया ‘शब्द’ इतनी नफरत! दागे सवाल…VIDEO