सौम्या चौरसिया को बड़ी राहत, मिली कोर्ट से जमानत

एसीबी/ईओडब्लू कोर्ट में न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी के समक्ष सौम्या चौरसिया के अधिवक्ता फैजल रिज़वी ने मंगलवार 7 जनवरी को ज़मानत आवेदन पेश

  • Written By:
  • Publish Date - January 8, 2025 / 06:57 PM IST

  • सौम्या चौरसिया को ज़मानत मिली
  • आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB साठ दिन की समयावधि में पेश नहीं कर पाई चालान, रायपुर कोर्ट ने दी ज़मानत।
  •  आय से अधिक संपत्ति मामले में नियत समयावधि में चार्जशीट दाखिल न होने पर एसीबी/ईओडब्लू स्पेशल कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को ज़मानत दे दी है। विशेष अदालत ने पचास-पचास हज़ार के दो सक्षम ज़मानतदार की शर्त पर ज़मानत दी है।
  • 60 दिन और 90 दिन की गफ़लत!

रायपुर। एसीबी/ईओडब्लू कोर्ट में न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी के समक्ष सौम्या चौरसिया(Saumya Chaurasia before Judge Nidhi Sharma Tiwari in ACB/EOW Court.) के अधिवक्ता फैजल रिज़वी ने मंगलवार 7 जनवरी को ज़मानत आवेदन पेश किया (Bail application presented on Tuesday 7 January)था। सात जनवरी,इस मामले में 61वां दिन था। अधिवक्ता फैजल रिज़वी के आवेदन में यह उल्लेख था कि, नियत समयावधि साठ दिन हो चुके हैं, और चालान पेश नहीं हुआ है इसलिए ज़मानत दी जाए। इस आवेदन के बाद एसीबी/ईओडब्लू की ओर से आवेदन देकर बहस के लिए आज का समय मांगा गया। एसीबी की ओर से श्लोक श्रीवास्तव और मिथिलेश वर्मा ने यह तर्क दिया कि, एसीबी के प्रकरण में चार्जशीट दाखिल करने की मियाद 60 दिन बल्कि 90 दिन है। इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिज़वी ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांत के साथ यह तर्क किया कि, चार्जशीट दाखिल करने की अवधि 60 दिन है। बचाव पक्ष की ओर से बीएनएसएस 187(3) का उल्लेख करते हुए न्यायालय से अनुरोध किया कि, इसमें भी साठ दिवस की अवधि निर्धारित है।

अदालत ने दी ज़मानत लेकिन जेल में रहेंगी सौम्या

रायपुर की विशेष अदालत (एसीबी/ईओडब्लू) ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिज़वी के तर्कों से सहमत होते हुए सौम्या चौरसिया को ज़मानत दे दी। ईडी के कोल लेवी स्कैम में सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से पूर्व में ज़मानत मिल चुकी है,आय से अधिक संपत्ति मामले में भी उन्हें रायपुर अदालत से ही ज़मानत मिल गई है। लेकिन सौम्या चौरसिया अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगी क्योंकि उनके विरुद्ध एसीबी/इओडब्लू ने कोल लेव्ही केस में केस दर्ज कर रखा है, और इस प्रकरण में उन्हें ज़मानत नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें  निकाय चुनावों में सभी का मार्गदर्शन लिया जाएगा : किरण सिंहदेव