भूपेश का बड़ा बयान! BJP की ‘लीक’ सूची षड्यंत्र…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगी हैं।

  • Written By:
  • Updated On - October 7, 2023 / 07:10 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 20023 (Chhattisgarh assembly election 20023) का बिगुल बज चुका है। ऐसे में पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगी हैं। जहां बीजेपी ने अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं अभी कांग्रेस में उम्मीदवारों की सूची फाइनल नहीं हो पाई। अभी हाल ही में बीजेपी की दूसरी सूची कथाकथित रुप से वायरल हुई। जिसे लेकर बीजेपी में दावेदारों के बीच हड़कंप मचा गया था।

आज बीजेपी की वायरल दूसरी सूची के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी सियासी निशाना साधा। उन्होंने कहा, सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी की सूची लीक हो यह संभव नहीं है। षड्यंत्र की तरह BJP की सूची सामने आई। BJP की पहली सूची ही सिर फुटव्वल है। BJP की आंतरिक गुटबाजी का नतीजा है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : राहुल की लोकप्रियता से डरी हुई भाजपा उन्हें रावण के रूप में पेश कर रही है: डी.के. शिवकुमार