बीजापुर। जनताना सरकार के 30 से ज्यादा नक्सलियों (More than 30 Naxalites) ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने हार्डकोर माओवादियों पर गंभीर आरोप लगाया है। सूत्राें के मुताबिक बीजापुर में 33 नक्सलियों के आत्मसर्पण (Surrender) करने की खबर सामने आई है। इन सभी ने सीआरपीएफ, डीआईजी, एसपी के सामने सरेंडर किया है। बता दें कि ये सभी गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के बताए जा रहे हैं। वहीं, आत्मसमर्पण करने के दौरान इन्होंने हार्डकोर नक्सलियों पर दबाव और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से पूछा है कि वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं? उन्होंने 22 मई को जगदलपुर में कहा था कि नक्सली मुख्यधारा में चलें, लोकतंत्र अपनाएं, देश और समाज की उन्नति करें। उन्होंने बताया कि नई नक्सल पुनर्वास नीति के लिए ई-मेल आईडी व गुगल फॉर्म भी जारी किया गया है, जिसमें सभी लोग सुझाव दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : बारुद की फैक्ट्री में विस्फोट से 10 लोगों की मौत! CM विष्णुदेव और डिप्टी CM साव ने जताया दुख