Bijapur : गोलियों की ‘तड़तड़ाहट’ से थर्राए नक्सली! फोर्स ने 9 को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के आतंक के मद्देनजर माओवादियों के खिलाफ बस्तर संभाग के सातों जिलों में

  • Written By:
  • Updated On - April 2, 2024 / 03:28 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के आतंक के मद्देनजर माओवादियों के खिलाफ बस्तर संभाग के सातों जिलों में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की रूप में देखा जा रहा है।

  • इसी कड़ी में बीजापुर के गंगालूर इलाके में मंगलवार को डीआरजी बस्तर फाईटर्स कोबरा बटालियन (DRG Bastar Fighters Cobra Battalion) और सीआरपीएफ का साझा ऑपरेशन चला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे (9 Naxalites killed) गए। यह संख्या बढ़ सकती है।

वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। बताया जा रहा मुठभेड़ में 9 माओवादी के शव और एक LMG आटोमैटिक हथियार, बीजीएल लॉन्चर और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद की गई। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन हुए हैं। हाल ही में बीजापुर जिले में 6 नक्सली भी मारे गए थे।

  • इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें :आप सांसद संजय सिंह को मिली जमानत

यह भी पढ़ें :तिहाड़ में सीएम केजरीवाल की बेचैनी भरी रात गुजरी

यह भी पढ़ें : मधुमेह रोगियों में स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है हाई ब्लड प्रेशर : शोध

यह भी पढ़ें :X Story : ‘ता-ता-थैया’ कठपुतली! BJP ने कोरबा ‘लोस प्रत्याशी’ पर छेड़ा कार्टून वार!