बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर(Municipal Corporation Bilaspur) के नए सभापति के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद विनोद सोनी (Councilor Vinod Soni)निर्विरोध चुने गए हैं। सभापति पद के लिए बीजेपी ने पहले ही उनके नाम को तय कर लिया था, हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी थी। कांग्रेस ने इस पद के लिए अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा, जिससे विनोद सोनी को बिना किसी मुकाबले के यह पद हासिल हो गया।
गौरतलब है कि बिलासपुर नगर निगम के कुल 70 वार्डों में से 49 वार्डों में बीजेपी के पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के पास 18 पार्षद और निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है। पहले से ही बहुमत में होने के कारण बीजेपी का सभापति बनना तय माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने भी इस पद के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारा, जिससे चुनाव की प्रक्रिया आसान हो गई।
नगर निगम के नए सभापति के रूप में चुने जाने के बाद विनोद सोनी जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे। बीजेपी के नगर निगम में मजबूत पकड़ के चलते पार्टी समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, कांग्रेस की रणनीति को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि आखिर उसने इस पद के लिए उम्मीदवार क्यों नहीं उतारा।
यह भी पढ़ें: हंगामेदार रहा जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव : महज एक वोट से भाजपा प्रत्याशी की जीत