‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की ब्राडिंग में जुटी BJP! भूपेश जी टैक्स फ्री करिए

By : madhukar dubey, Last Updated : May 7, 2023 | 3:09 pm

रायपुर। द केरला स्टोरी फिल्म (the kerala story movie) की ब्राडिंग में BJP सोशल मीडिया पर सक्रिय है। बीजेपी का कहना है कि यह एक लव जिहाद पर आधारित फिल्म है। जो यह दर्शाती है कि किस तरह से हिंदू की लड़कियों को लव जिहाद के नाम पर जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है। यह फिल्म केरला ही नहीं, देश के अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी द केरला स्टाेरी के प्रमोशन और ब्राडिंग मे जुटी है। बीजेपी के बड़े-बड़े नेता इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को प्रेरित करने में जुटे हैं। आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित किया। वहीं कल सरोज पांडेय ने भी इस फिल्म पर कहा, ये केरला की स्टोरी नहीं, ये हमारे छत्तीसगढ़ की भी स्टोरी है। क्योंकि यहां भी कुछ इसी तरह की घटनाएं हो रही है। इस फिल्म को इसलिए देखना चाहिए ताकि हम सचेत हो सके। खास तौर पर हमारी बहन-बेटियां। इस लव जिहाद के आतंकवाद से बचकर रहने की जरूरत है। इस फिल्म के बहाने आज बीजेपी ने अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश जी से टैक्स फ्री करने की मांग कर डाली।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जब द केरला स्टोरी फिल्म की चर्चा के बहाने लव जिहाद पर चर्चा की। इसके बाद पूरी बीजेपी एक्शन मोड में आ गई। बीजेपी के नेताओं ने इसे देखने के लिए लोगों से अपील भी करने लगे। राज्यसभा की सांसद सरोज पांडेय ने यहां तक कहा, वह अपनी तरफ से जगह-जगह इस फिल्म को लोगों को दिखाएंगी। क्योंकि इसमें वो सच्चाई है? जिसे नाकारा नहीं जा सकता है।

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने इसे फ्री कर दिया

कल ही सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके। क्योंकि यह फिल्म लव जिहाद के घिघौने चेहरे को दिखाया गया है। इसे हमारी बहन बेटियों को जरूर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सरोज पांडेय बोलीं, द केरला स्टोरी छत्तीसगढ़ की story! देखें VIDEO

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)