‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की ब्राडिंग में जुटी BJP! भूपेश जी टैक्स फ्री करिए
By : madhukar dubey, Last Updated : May 7, 2023 | 3:09 pm
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जब द केरला स्टोरी फिल्म की चर्चा के बहाने लव जिहाद पर चर्चा की। इसके बाद पूरी बीजेपी एक्शन मोड में आ गई। बीजेपी के नेताओं ने इसे देखने के लिए लोगों से अपील भी करने लगे। राज्यसभा की सांसद सरोज पांडेय ने यहां तक कहा, वह अपनी तरफ से जगह-जगह इस फिल्म को लोगों को दिखाएंगी। क्योंकि इसमें वो सच्चाई है? जिसे नाकारा नहीं जा सकता है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने इसे फ्री कर दिया
कल ही सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके। क्योंकि यह फिल्म लव जिहाद के घिघौने चेहरे को दिखाया गया है। इसे हमारी बहन बेटियों को जरूर देखना चाहिए।
#TheKerelaStory बेटी मन ला सचेत, जागरूक, अऊ सुरक्षित करे वाला फिल्म हे। ये फिल्म संदेश देथे कि कइसे राष्ट्र विरोधी ताकत मन देश के खिलाफ षडयंत्र करथे। जम्मो बहिनी मन इ फिल्म जरूर देखव।
छत्तीसगढ़ सरकार ले मांग हे कि "द केरला स्टोरी" ला टैक्स फ्री करेय।
– श्री @ArunSao3 जी pic.twitter.com/xfHMOzc8Qx
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 7, 2023
लव जिहाद के नाम पर हिन्दू बहनों के साथ हुए अत्याचार का दर्द बयां करती फिल्म "द केरला स्टोरी" को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करिये @bhupeshbaghel जी। pic.twitter.com/fHNnZPMd8p
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 7, 2023
यह भी पढ़ें : सरोज पांडेय बोलीं, द केरला स्टोरी छत्तीसगढ़ की story! देखें VIDEO
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)