कर्नाटक में CG माॅडल की गूंज! भूपेश बोले, जो कहा सो किया

By : madhukar dubey, Last Updated : May 7, 2023 | 3:28 pm

डेस्क। कर्नाटक के चुनावी मैदान में अब बीजेपी-कांग्रेस की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक एक-दूसरे पर हमलावार हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ से गए स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, कांग्रेस जो कहती है, सो करती है। हमने वहां जो कहा, सो किया।

बेंगलुरु के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (Congress State Office of Bengaluru) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए पांच वादों का जिक्र किया। उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने की जिक्र करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 400 यूनिट बिजली पर हाफ रेट किया गया है। इसमें 2 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन में 3200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।

वहीं ‘अन्न भाग्या’ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो तक चावल मुफ्त में दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार पहले ही प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल प्रत्येक माह मुफ्त में दे रही है। इसके तहत 5000 रुपए करोड़ की सब्सिडी दी गई है।

इसी तरह घोषणा पत्र में युवा निधि के तहत बेरोजगार को भत्ता दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवाओं को जिनका दो साल से रजिस्ट्रेशन है, उन्हें भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में राहुल गांधी ने जो वादा किया था, उसे हमने पूरा किया। चाहे वह किसानों की ऋण माफी हो या फिर 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो. सरकार बनने के चंद घंटों में उसे पूरा किया।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने विदेश से काला धन लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया। अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए कैसे गए, इसके बारे में कोई जांच नहीं होती। यहां विधायक के घर से छह करोड़ पकड़ा जाता है, लेकिन यहां ईडी और आईटी नहीं है।

यह भी पढ़ें : ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की ब्राडिंग में जुटी BJP! भूपेश जी टैक्स फ्री करिए