रायपुर। पीएम मोदी के जी-20 (PM Modi’s G-20) वाले बयान पर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित करने को लेकर बीजेपी ने आज सिविल लाइन थाने में शिकायत की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Congress State President Deepak Baij) और संयोजक सोशल मिडिया कांग्रेस के जयवर्धन बिस्सा के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।
यह कथन किया गया, तथा पीआईबी फैटचेक जो की ट्विटर कि फर्जी पोस्ट को उजागर करता है। उसने उक्त पोस्ट को फर्जी पोस्ट करार दिया है। तथा उक्त बैठक 25 जनवरी 2023 को आईआईएम नया रायपुर छग में आयोजित किया गया था। तथा उक्त बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और जिला प्रशासन के अधिकारी उप िस्थ्त थे।
उक्त मामले में उचित जांच कर भ्रमपूर्ण मैसेज फैलाने वाले व्यक्ति पर आईटी एक्ट कि धाराओं एवं भारतीय दंड संहिता कि अन्य धाराओं में कार्यवाही करें।
यह भी पढ़ें : परिवर्तन यात्रा में गरजे ‘रघुवर दास’ : बोले, छत्तीसगढ़ में ‘भूपेश बघेल बैंक’ चल रही! कई मुद्दे पर घेरा