BJP नेताओं ने भूपेश पर गाया ‘फाग गीत’, बजाया झुनझुना, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2023 | 8:46 pm
छत्तीसगढ़। बजट को लेकर BJP नेताओं ने भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) पर हमला बोला। आज भाजपा मीडिया की कांफ्रेस में बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। इसके साथ ही बजट के विरोध में BJP नेताओं ने जमकर झुनझुना बजाए। साथ ही भूपेश पर गाने भी गाए।
इस मौके पर उन्हाेंने कहा, बेरोजगारी भत्ते से लेकर तमाम घोषाणाओं को लेकर निशाना भी साधे। बजट के बाद भाजपा मीडिया विभाग ने दी एक गीत के माध्यम से प्रतिक्रिया भूपेश बघेल हैं, लबरा हाथों में झुनझुना पकड़ कर दिया संदेश भूपेश ने फिर से जनता को झुनझुना पकड़ाया है।




