छत्तीसगढ़। भाजपा विधायक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने के लिए कल रवाना होंगे। विधायक दल को पीएमओ कार्यालय ने समय दे दिया है। बताया जा रहा है कि कल रात तक सभी BJP विधायक दल (BJP Legislature Party) दिल्ली पहुंच जाएगा। छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं होने की शिकायत भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दों से पीएम मोदी को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही विधायक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ आने के लिए न्यौता भी देंगे। सूत्रों के मुताबिक विधायक प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही आगामी विधानसभा में किस प्रकार की तैयारी रहेगी। उसका भी पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर मोदी के सामने रखेंगे।
इधर, बीजेपी के विधायक दल के पीएम मोदी से मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, साढ़े साल बाद बीजेपी के विधायकाें को जनता की याद आई। कहा, क्या अभी तक सोए हुए थे। उन्हें तो बहुत पहले ही मोदी जी से मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास की बात करना चाहिए था।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)