रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम बार बैद्यनाथ पर श्री बैद्यनाथ धाम मंदिर सेवा समिति (Shri Baidyanath Dham Temple Service Committee) के तत्वावधान में दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर स्वामी राजीव लोचन दास जी महाराज जी का चातुर्मास महोत्सव 21 जुलाई से मोती बाग रायपुर बैद्यनाथ मंदिर में आयोजित हो रहा है जिसमें नित्य प्रति शिवार्चन महामृत्युंजय जाप इत्यादि के साथ-साथ भारत के अनेक संतों का पदार्पण और पवन सैया देवी सनातन धर्म को प्राप्त होगा यह चातुर्मास भारत को हिंदू राष्ट्र उद्घोषणार्थ और गौ रक्षा अर्थ हो रहा है इसमें कृष्ण कथा कहने के लिए बाल विदुषी पूज्य संस्कृति दीदी पराशर जी का आगमन हुआ साथ ही साथ 14 अगस्त 2024 से शिव महापुराण की भी कथा होगी कल दोपहर 3:00 बजे कलश यात्रा के पश्चात श्रीमद् भागवत की कथा प्रारंभ होगी सत्संग का समय नित्य 3:00 बजे से 6:00 बजे रखा गया है।
“तन में शस्त्र, मन में शास्त्र होना चाहिए” यह उद्घोष दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर संत राजीव लोचन दास ने किया ! सावन महीने के आयोजित इस पावन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय (BJP State Organization Minister Pawan Sai) एवं वीएचपी के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे साथ आयोजन समिति प्रमुख श्याम चावला ,श्याम शदानी,पार्षद विश्व दिनी पांडे,बजरंग दल के रवि वाधवानी,बँटी कटरे एवं सैकड़ों श्रद्धालुगण की उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन देश के मुसलमानों को न्याय देने वाला कानून- डॉ. सलीम राज