BJP बोली, ‘आदिवासी’ महिलाओं से ‘MLA’ खास की वसूली!, हो गई धुनाई!, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : March 31, 2023 | 2:19 pm
BJP का कहना है कि ऐसे विधायक जब अपने खास के लिए अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने लगते हैं। ऐसे में जंगल में गरीब आदिवासी महिलाएं (tribal women) जब महुआ बीनने जाती हैं तो एक गिरोह इनसे अवैध वसूली करने लग जाता है। बहरहाल, ऐसे आरोप लगाने के पीछे BJP ने एक विडियो अपने ट्विटर पर जारी किया है। जिसमें कुछ आदिवासी महिलाएं जंगल में किसी नेता की पोशाक में एक व्यक्ति की धुनाई करती दिख रही हैं। उससे कुछ कहासुनी होती है, वह विधायक के खास होने की बात कहता है। फिर क्या महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया है। देखते ही देखते उसकी जूते-चप्पल से धुनाई कर दी। इसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इस कांग्रेस शासन में कांग्रेस विधायकों के कई खास भाई-भतीजे हैं, जो उन विधायकों की साख के नाम पर गरीब जनता से अवैध वसूली करते हैं।
ऐसे ही रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के खास को महुआ बीनने वाले आदिवासियों से वसूली करने पर आदिवासी मातृशक्ति द्वारा नवरात्रि के अंतिम दिन धोया गया। pic.twitter.com/jDUEMcDfTm
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 30, 2023