BJP बोली, ‘आदिवासी’ महिलाओं से ‘MLA’ खास की वसूली!, हो गई धुनाई!, देखें VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : March 31, 2023 | 2:19 pm

छत्तीसगढ़। BJP ने एक विडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है, रामानुजगंज विधानसभा (Ramanujganj Assembly) में महुआ बीनने वाली आदिवासी महिलाओं से भी वसूली का दौर चालू है। बीजेपी ने कहा है ऐसे ट्राइबल इलाकों में अधिकांश लोग विधायक के खास बनकर गरीब महिलाओं तक से वसूली करने से पीछे नहीं हैं। जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना है, क्योंकि ऐसे लोगों पर विधायक के खास होने का ठप्पा लगा रहता है।

BJP का कहना है कि ऐसे विधायक जब अपने खास के लिए अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने लगते हैं। ऐसे में जंगल में गरीब आदिवासी महिलाएं (tribal women) जब महुआ बीनने जाती हैं तो एक गिरोह इनसे अवैध वसूली करने लग जाता है। बहरहाल, ऐसे आरोप लगाने के पीछे BJP ने एक विडियो अपने ट्विटर पर जारी किया है। जिसमें कुछ आदिवासी महिलाएं जंगल में किसी नेता की पोशाक में एक व्यक्ति की धुनाई करती दिख रही हैं। उससे कुछ कहासुनी होती है, वह विधायक के खास होने की बात कहता है। फिर क्या महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया है। देखते ही देखते उसकी जूते-चप्पल से धुनाई कर दी। इसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।