रायपुर। (Delhi assembly elections) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ बीजेपी में भी जश्न (Celebration in Chhattisgarh BJP also) का माहौल है। साथ ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी। ऐसे में जाहिर है कि मोदी की गारंटी से दिल्ली में मिली भारी जीत से आज पूरे देश में भाजपा जश्न मना रही है।
इस मौके पर मंत्री राम विचार नेताम, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित अन्य नेताओं ने झूठ बोले कौव्वा काटे वाले गाने पर एक-दूसरे ने सुर में सुर मिलाया। फिर क्या था, आप पर तंज भरे गाने के बोले थे, …..झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो ,केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो। अब उक्त गाने का विडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल और सिसोदिया को मिली हार, 13 हॉट सीटों में से ज्यादातर पर भाजपा आगे
यह भी पढ़ें :CM विष्णुदेव साय बोले- मोदी की गारंटी, मतदाता की गारंटी… भाजपा की प्रचंड लहर
यह भी पढ़ें :दंतेवाड़ा : पंचायत चुनाव में मतदान से पहले भाजपा ने खोला खाता , 5 गांवों में निर्विरोध सरपंच