रायपुर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी (Amit Chimnani)ने जीएसटी में किए गए बड़े बदलावों को आम आदमी के लिए बड़ी राहत बताया है। उन्होंने कहा कि ये कर-सुधार देश की अर्थव्यवस्था के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे और आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे। चिमनानी का कहना है कि इससे न सिर्फ घर बनाना सस्ता होगा, बल्कि घर चलाने का खर्च भी कम हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि सीमेंट पर टैक्स दर में 10 प्रतिशत की कटौती हुई है, जिससे घर की लागत में करीब 2 प्रतिशत की सीधी कमी आएगी। टीवी, फ्रिज और सजावट के सामान जैसे अन्य घरेलू उपकरणों पर टैक्स घटने से कुल मिलाकर 5 से 10 प्रतिशत तक खर्च कम हो सकता है। उनका दावा है कि अब गुड्स एंड सर्विस टैक्स वाकई में “गुड और सिंपल टैक्स” बन गया है।
मोदी सरकार का GST में बंपर तोहफा, खेती के सामान,खाने पीने की वस्तुएं,दवाइयां,मेडिकल सामग्री, शिक्षा संबंधित सामग्री,इलेक्ट्रॉनिक्स सब कुछ सस्ता हुआ। खुशी की बात है सभी नए प्रावधान पावन पर्व नवरात्रि के पहले दिन लागू होंगे। @narendramodi @PMOIndia
— CA AMIT CHIMNANI (@caamitchimnani) September 3, 2025
जीएसटी की दरों को चार की बजाय दो कर दरे कर दिए जाने से व्यापारियों को कानूनी विवादों से राहत मिलेगी और लिटिगेशन के मामलों में भारी कमी आएगी। हर राज्य में जीएसटी ट्रिब्यूनल खुलने से व्यापारियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। साथ ही अब व्यापार के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन सिर्फ तीन दिन में मिलेगा, जिससे व्यापार शुरू करना आसान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जीएसटी रिफंड सिर्फ सात दिनों में मिल जाएगा, जिससे एक्सपोर्ट सेक्टर में तेज़ी आएगी। खेती, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में लगने वाले उपकरणों और सेवाओं पर टैक्स घटने से इन सेक्टर्स पर खर्च भी घटेगा। कृषि से जुड़े ट्रैक्टर, ड्रिप इरिगेशन और अन्य उपकरणों पर भी टैक्स कम किया गया है।
चिमनानी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैक्स कम होने से अब 50 हजार रुपये के प्रोडक्ट पर करीब 5 हजार रुपये की बचत होगी। इसी तरह, 12 लाख की सीएनजी कार पर 1.20 लाख रुपये की और 20 हजार के बीमा पर करीब 4 हजार रुपये की बचत होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक परिवार सालभर में 3.5 लाख रुपये का खर्च करता है, तो अब उसे 40 से 45 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। इन सुधारों से देश की कुल खपत में 6 लाख करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे जीडीपी, रोजगार और विकास दर में इजाफा होगा।