‘X’ पर BJP का चुनावी वार! कहा-कांग्रेस की ‘झूठ’ बोलने की फितरत जाएगी कैसे?
By : hashtagu, Last Updated : October 31, 2023 | 6:31 pm

रायपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को लेकर घेरने का प्रयास कर रही है। भाजपा इस बार काफी आक्रामक हो गई। जिनका सोशल मीडिया में शब्द बहुत साफ सुथरे होते तो वहीं अब भाजपा सोशल मीडिया के भाषा में अब काफी अक्रमतकता देखने को मिल रही है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए BJP ने सोशल मीडिया में लिखा है।
“कांग्रेस की झूठ बोलने की फितरत जाएगी कैसे?
पहले वादा किया था कि 20 लाख रूपये बीमारी के इलाज के लिए देंगे। अब कांग्रेस के पप्पू कह रहे हैं कि 10 लाख रूपये बीमारी के इलाज के लिए देंगे। दुनिया और दुनिया की व्यवस्था आगे की ओर बढ़ती है, तो पप्पू के दिमाग पर बार-बार रिवर्स गेयर लगा रहा है।
इस बार जनता ने ठाना है प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल करने वाली कांग्रेस की सरकार को भगाना है,
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है…”
कह सकते हैं कि सोशल मीडिया को भाजपा ने इस बार चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है।
कांग्रेस की झूठ बोलने की फितरत जाएगी कैसे?
पहले वादा किया था कि 20 लाख रूपये बीमारी के इलाज के लिए देंगे। अब कांग्रेस के पप्पू कह रहे हैं कि 10 लाख रूपये बीमारी के इलाज के लिए देंगे।
दुनिया और दुनिया की व्यवस्था आगे की ओर बढ़ती है, तो पप्पू के दिमाग पर बार-बार रिवर्स गेयर लगा रहा है।
इस बार जनता ने ठाना है
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल करने वाली कांग्रेस की सरकार को भगाना है,
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है…
कांग्रेस की झूठ बोलने की फितरत जाएगी कैसे?
पहले वादा किया था कि 20 लाख रूपये बीमारी के इलाज के लिए देंगे। अब कांग्रेस के पप्पू कह रहे हैं कि 10 लाख रूपये बीमारी के इलाज के लिए देंगे।
दुनिया और दुनिया की व्यवस्था आगे की ओर बढ़ती है, तो पप्पू के दिमाग पर बार-बार रिवर्स गेयर लगा… pic.twitter.com/zIwwPH10vI
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 31, 2023
यह भी पढ़ें : फर्जी वायरल VIDEO पर भड़के बृजमोहन! बोले, कोई ‘कांग्रेसी’ नेता नहीं बचेगा