छत्तीसगढ़। ED की कार्रवाई के बाद से कांग्रेस और BJP में सोशल मीडिया पर सियासी युद्ध छिड़ा हुआ। ईडी की कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनगढ़ंत और झूठा बताया है। उन्होंने कहा है, ईडी राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है। कहा 2 हजार करोड़ शराब घोटला मनगढ़ंत है। ईडी के लोग पहले से ही आरोप पत्र को लिखकर रखते हैं। जिस हस्ताक्षर करने के लिए जोर जबरदस्ती करते हैं। कहा, अभी तक जो भी कार्रवाई हुई है, किसके यहां से क्या मिला है, उसका खुलासा क्यों नहीं करती है। ईडी सिर्फ बीजेपी के हथियार के रूप में इस्तेमाल हो रही है। इस बयान के अलावा एक अन्य अपने बयान को उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया। लिखा, भाजपा के भ्रष्टाचार पर बजरंगबली का गदा पड़ने वाला है। जिस बीजेपी ने लंका दहन के विडियो से कांग्रेस पर वार छेड़ दिया। बीजेपी ने भूपेश सरकार पर अपने ट्विटर पर वार छेड़ रखा है। आज बीजेपी ने एक विडियो पोस्ट किया है। इसमें लिखा, जल रही है कांग्रेसी लंका, भड़क चुकी है आग!। कब तक खेलेगा कुटिल चाल, भाग भूपेश भाग!
जल रही है कांग्रेसी लंका, भड़क चुकी है आग!
कब तक खेलेगा कुटिल चाल, भाग भूपेश भाग!!#हनुमान_विरोधी_भूपेश_बघेल https://t.co/8ulf88siul pic.twitter.com/3sXJ7QxvAq— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 8, 2023
कमजोर स्क्रिप्ट लिखकर दिया है रुचिर गर्ग ने खैर आपका बॉडी लेंग्वेज सब कुछ बयान कर दिया
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) May 8, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, ED लगा रही 2 हजार करोड़ रुपए शराब घोटाले का मनगढ़ंत आरोप!