बिलासपुर में ‘AIIMS’ खोलने के मुद्दे पर शैलेष को BJP का समर्थन!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 4, 2023 | 9:57 am
बिलासपुर। नगर विधायक शैलेष पांडेय (MLA Shailesh Pandey) ने बिलासपुर में एम्स (AIIMS) खोलने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। इनकी इस मांग पर BJP ने समर्थन किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल विधायक धर्मजीत सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने समर्थन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स की स्थापना का मुद्दा उठाया।
टीएस ने कहा, केंद्र ने हर छोटे राज्य में एक एम्स खोलने का लिया है निर्णय
बिलासपुर पहुंचे सिंहदेव ने कहा, केंद्र ने फैसला लिया है कि छोटे राज्यों में एक-एक एम्स खुलेगा। और बड़े राज्यों में एक से अधिक एम्स खोलने पर विचार किया जा रहा है। रायपुर एम्स पर काम का बोझ बढ़ गया है। यहां पर छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के राज्यों से भी मरीज आते हैं। इसके चलते मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिलता। उन्होंने प्रदेश में दूसरा एम्स खोलने के लिए बिलासपुर को सबसे बेहतर विकल्प बताया।
सिंहदेव ने कहा, बिलासपुर को एम्स मिलने से तीन संभाग के लोगों को लाभ मिलेगा। हालांकि इस पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है। अभी केंद्र की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। राज्य सरकार की भूमिका बस इतनी होगी कि अगर छत्तीसगढ़ में एम्स खुलने का प्रस्ताव आया तो वह इसके लिए बिलासपुर का नाम प्रस्तावित करेगी।




