कलिंगा यूर्निवसिटी में छात्रों का तांडव!, VIDEO viral

पुरानी रंजिश में इस कदर छात्र एक का गुट नाराज था, वे कलिंगा यूर्निवसिटी (Kalinga University) के हॉस्टल में छात्रों पर जानलेवा हमला बोल दिया।

  • Written By:
  • Updated On - September 1, 2023 / 02:17 PM IST

छत्तीसगढ़। पुरानी रंजिश में इस कदर छात्र एक का गुट नाराज था, वे कलिंगा यूर्निवसिटी (Kalinga University) के हॉस्टल में छात्रों पर जानलेवा हमला बोल दिया। जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावार छात्र (students ) लोहे की राड, बैट और बेसबाल से वहां मौजूद स्टूडेंट को हॉस्टल में खोज-खोज कर पीटने लगे।

कुछ स्टूडेंट बाथरूम में छिप गए थे। लेकिन उन्हें निकालने के लिए दरवाजे तोड़कर उनको बाहर निकालकर पीटा। हॉस्टल के कैंपस में भी मिले छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। चारो ओर चीख-पुकार और चीत्कार से कैंपस गूंज उठा। हास्टल में खून के छीटें बिखर गए। इसी दौरान किसी छात्र ने विडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। करीब घंटाभर उत्पात मचाकर हमलावार छात्र वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इनकी दोनों गुटों के छात्रों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। हमलावार छात्रों की खूनी वारदात में आधा दर्जन अधिक छात्रों को सिर, पैर व अन्य शरीर के हिस्सों में चोट आई हैं।

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते ये हमला किया गया था। हाल ही में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स के बीच विवाद हुआ था। हॉस्टल के लड़कों ने तब डे स्कॉलर्स को पीट दिया था। इसी का बदला लेने हॉस्टल के लड़कों पर हमला किया गया। मारपीट में एनएसयूआई के नेता भी शामिल बताए जा रहे हैं।

इनकी शिकायत पर दोनों गुटों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने इस मामले में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि हॉस्टल के रहने वाले राहुल ध्रुव ने प्रणय और आशीष नाम के स्टूडेंट्स को गालियां दीं। उसने कहा कि हॉस्टल में डे स्कॉलर की नहीं चलेगी, न नहीं यहां रहने वालों की। इसके बाद अनिकेत तिवारी, आदर्श, विशाल, सत्यम, गुरजीत, दीपक शाह, नाम के स्टूडेंट ने मारपीट शुरू कर दी। घायल हुए लड़कों को कंधा, पीठ, सिर में हर्षवर्धन नाम के स्टूडेंट को दाहिने पैर, दोनों कंधे, पीठ, सिर और घुटने में, प्रणय और आशीष को कान में, रितिक दास को सिर में चोट आई है।

आदर्श नाम के स्टूडेंट की शिकायत पर दूसरे गुट पर एफआईआर दर्ज की गई है। आदर्श ने बताया कि वो अपने साथियों अनिकेत, सुयोग, शशी, विपल्व से बातें कर रहा था तभी वहां प्रशांत चन्द्राकर अपने साथी हर्षवर्धन साहू, अभिषेक सिंह चौहान, सुशोभित शर्मा, अरबाज, कुलदीप को लेकर आया। इसने हमारे साथ मारपीट की। हमले में घायल हुए बालको और अंबेडकर अस्पताल में घायल स्टूडेंट्स का इलाज चल रहा है।