बृजमोहन ने ‘भूपेश’ के लिए पढ़े ‘हनुमान चालीसा’!, बोले, ‘कांग्रेसी’ राक्षस

छत्तीसगढ़ की सियासत में रामचरित मानस और हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) पाठ की गूंज सुनाई दे रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में रामचरित मानस और हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) पाठ की गूंज सुनाई दे रही है। कल कांग्रेस ने रामचरित मानस का पाठ किया तो इसके जवाब में BJP ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के संग बूढ़ेश्वर मंदिर के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पीछे सियासी मायने भी थे। कर्नाटक मैनोफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात प्रमुख वजह है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंग दल पर संभावित बैन का वह बयान भी है। जिसमें उन्होंने कहा था, अगर छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल के लोग कर्नाटक जैसे हालात पैदा करेंगे तो यहां भी बैन लगा देंगे। बस फिर क्या था, सियासत गरम हो गई। इसके तहत बृजमोहन अग्रवाल ने सनातन धर्म विरोधी हनुमत विरोधी कांग्रेस पार्टी और भूपेश को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन कर डाला। जहां उन्होंने पाठ किए और जय श्रीराम के नारे लगाए।

पूर्व मंत्री और रायपुर से भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया और कांग्रेस के लोगों को राक्षस बताया। बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से कहा- कांग्रेसी राक्षस के रूप में काम कर रहे हैं। ताड़का, पूतना, कालनेमी जैसे राक्षसों के रूप में काम कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता सनातन की रक्षा करते हैं। बजरंग बली और बजरंगियों का अपमान करने वालों को ठिकाने लगाने के लिए हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)