‘विष्णुदेव’ सरकार के ‘बुलडोजर’ ने ढहाए नक्सलियों के स्मारक! एक्शन में प्रशासन

बीजेपी ने बुलडोजर वाली सरकार के संकेत दे दिए थे। कहा था,अपराधी और दहशतगर्दों के ठिकानों और उनके निशानों पर बुलडोजर चलाएंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - December 19, 2023 / 04:11 PM IST

रायपुर। वैसे विधानसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी ने बुलडोजर वाली सरकार के संकेत दे दिए थे। कहा था,अपराधी और दहशतगर्दों के ठिकानों और उनके निशानों पर बुलडोजर चलाएंगे। ठीक यूपी की तर्ज पर यहां भी कार्रवाई प्रशासन करेगा। ताकि अपराधी और दहशतगर्द में खौफ पैदा हो। मतगणना के दिन ही बीजेपी ने बुलडोजर से जश्न मनाया। कहा, था कि अपराधियों के यह बुलडोजर वाली सरकार होगी।

  • इधर, सता संभालते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने नक्सली विरोधी अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। ऐसे में जहां कल 11 नक्सली गिरफ्तार भी किए गए। इसके अलावा नक्सली इलाकों में बने उनके स्मारकों को ढहाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer to demolish monuments)  चलाने का फरमान भी जारी है। माओवादियों के नामोनिशान मिटाने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठा लिया है।

स्मारक को तोड़ने के लिए भी बुलडोज़र का उपयोग किया गया है। सरकार बुलडोजर अब शहर होते हुए घने जंगलों वाले इलाकों में भी पहुंच गया है। माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के सलातोंग गांव के बीचोंबीच बने माओवादियों का स्मारक बुलडोजर से तोड़ दिया गया।

चुनाव परिणाम के बाद से ही चल रही कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को आए चुनाव नतीजे में बीजेपी को जीत मिली। इसके अगले ही दिन राजधानी रायपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोज़र से तोड़ फोड़ किया गई। पांच दिसंबर को दुर्ग और बिलासपुर शहर में भी ऐसी ही कार्रवाई शुरू हो गई और भारी बारिश के बीच यह सिलसिला जारी रहा।

दल-बल के साथ पहुंची जवानों की टीम

पुलिस के मुताबिक “नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान सलातोंग गांव पहुंचे और गांव के बीच, बनाए गए माओवादियों के स्मारक को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।”

जारी है एरिया डामिनेशन और काम्बिंग

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बस्तर अंचल के सुदूर इलाकों में एरिया डामिनेशन और काम्बिंग शुरू कर दी गई है। बड़े पैमाने पर सर्चिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में सुकमा जिले के सलातोंग गांव के मध्य नक्सलियों द्वारा बनाया गया विशालकाय स्मारक पुलिस के जवानों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन में एएसपी नक्सल ऑपरेशन प्रभात कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान सलातोंग गांव पहुंचे और गांव के बीच बने नक्सली स्मारक को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। वहीं पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय ने ‘विधानसभा सदस्य’ के रूप में ली शपथ!…VIDEO

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्तर पर भूपेश ‘लोकसभा चुनाव’ का संभालेंगे माेर्चा