राइस मिल पर चला बुलडोजर, किसान से मारपीट करना संचालक को पड़ा भारी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एकता एग्रो राइस मिल में प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर तहसीलदार की टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है

  • Written By:
  • Updated On - April 6, 2025 / 07:37 PM IST

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले(Balodabazar district) में एकता एग्रो राइस मिल(Ekta Agro Rice Mill) में प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर तहसीलदार की टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि, राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। वहां पर वह भवन निर्माण कार्य करवा रहा था। यह पूरा मामला हथबंद थाने के खिलौरा गाँव का है।

यह है पूरा मामला

1 अप्रैल को किसान गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इस दौरान राइस मिल संचालकों ने उसका अपहरण कर उसे अपने घर ले गए। वहां पर उन्होंने उसे लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा । जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया।

चार दिनों तक चला इलाज, तब पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत

परिजनों ने घायल किसान को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिनों तक उसका इलाज चला। होश में आने के बाद किसान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अब वह अपने परिवार और गांव के प्रतिनिधियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और डीएसपी के सामने अपने चोटों के निशान दिखाए।

यह भी पढ़ें : भाजपा का स्थापना दिवस : साय बोले- बस्तर क्षेत्र में नक्सल एक कलंक था