रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए एक विशेष कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) बुलाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर यह आपात बैठक गुरुवार को आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में दो प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी—पहला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां, और दूसरा, शहीद अधिकारी की पत्नी को सरकारी सेवा में स्थान देने से जुड़ा प्रस्ताव। शाह 16 जून से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां वे शहीद एएसपी के परिवार से मिल सकते हैं और उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंप सकते हैं।
अपने दौरे के दौरान शाह बीजापुर भी जाएंगे, जहां वे नक्सल अभियान में लगे सुरक्षा बलों से बातचीत करेंगे। साथ ही, इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तारीखों को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है।