Kanker : मोबाइल के लिए जलाशय खाली करने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित

By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 3:15 pm

कांकेर। एक अदद मोबाइल के लिए जलशाय (waterfall) से पानी खाली करने वाले फूड इंस्पेक्टर को निलंबित (food inspector suspended) कर दिया गया है। आदेश में लिखा है कि खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास द्वारा लापरवाही पूर्वक परलकोट जलाशय में उनका मोबाईल पानी में गिर जाने के कारण, मोबाईल ढूंढने के लिए दिनॉक 21 मई, 2023 से लगातार 04 दिनों तक परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच लगभग 21 लाख लीटर पानी डीजल पंप के द्वारा बहा दिया गया। आदेशनुसार कलेक्टर ने 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। इधर, किसानों की मांग है कि इस कृत्य के लिए फूड इंस्पेक्टर पर एफआईआर किया जाना चाहिए। वहीं मौखिक आदेश देने वाले अधिकारी पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए।

वहीं, इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिंवर का कहना है कि 5 फीट तक पानी को खाली करने की इजाजत मौखिक तौर पर दी गई थी. लेकिन अब तक 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया. बहरहाल, अफसर के महंगे फोन की कीमत शायद इलाके के सैकड़ों किसानों के जीवन-यापन के साधन से बढ़कर नजर आ रही है जो इस कदर गर्मी के मौसम में भी सिंचाई के पानी को व्यर्थ बहा दिया गया।

यह भी पढ़ें : भर्राशाही : परलकोट जलाशय में ‘साहब’ का मोबाइल गिरा तो खाली करा दिए! VIDEO