स्कूल के महिला टॉयलेट में हेड मास्टर द्वारा वीडियो बनाने का मामला, 2 महीने तक चल रही थी रिकॉर्डिंग
By : hashtagu, Last Updated : July 2, 2025 | 12:56 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के ग्राम बिलाड़ी स्थित मिडिल स्कूल के हेड मास्टर (head master) द्वारा महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। 1 जुलाई को स्कूल की एक महिला टीचर ने देखा कि मोबाइल चालू था और वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। इसके बाद इस घटना की जानकारी पूरे स्टाफ को लगी, और इस मामले की जांच शुरू की गई।
यह घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में हुई। जांच में पता चला कि मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू (44 साल) का था, जो कि स्कूल का संकुल समन्वयक भी है। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी पिछले दो महीने से इस तरह की हरकत कर रहा था।
घटना का खुलासा होने के बाद से अब महिला स्टाफ स्कूल जाने से हिचकिचा रही हैं और उनके परिवार वाले अपनी बेटियों को उस स्कूल में भेजने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
मोबाइल की रिकॉर्डिंग और आरोपी का कबूलनामा
मामला सामने आने के बाद स्कूल की सभी महिला टीचर्स और स्टाफ ने तिल्दा नेवरा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ के दौरान प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह रिकॉर्ड की गई वीडियो क्लिप को अपने दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था।
घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी ने मोबाइल की जांच के दौरान वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया, लेकिन अब उस मोबाइल को साइबर सेल द्वारा जांच के लिए भेजा गया है।
साइबर सेल द्वारा जांच की जाएगी
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 डी, 77, 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।