UAE में 5 से 21 सितंबर तक एशिया कप: भारत-पाकिस्तान दो बार भिड़ सकते हैं, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

By : dineshakula, Last Updated : July 2, 2025 | 1:00 pm

दुबई, संयुक्त अरब अमीरात: एशिया कप 2023 का आयोजन 5 से 21 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा, जिसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। यदि दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो उनका दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को हो सकता है, जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है।

इस बार टूर्नामेंट का आयोजन UAE में हो रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते भारत ने मेज़बानी से खुद को बाहर कर लिया। पहले एशिया कप की मेज़बानी भारत को दी गई थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से अब UAE को होस्ट देश बनाया गया है।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और टीम्स

एशिया कप इस बार ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा।

2027 से 2031 तक एशिया कप के अगले मेज़बान देशों की घोषणा

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अगले तीन एशिया कप के मेज़बान देशों का भी ऐलान किया है। 2027 में पाकिस्तान, 2029 में बांग्लादेश, और 2031 में श्रीलंका इस टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।

BCCI और PCB से मिली मंजूरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने भी प्रमोशनल पोस्टर जारी कर दिए हैं।

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए मेज़बान बनने का अवसर देने की बजाय UAE को इस टूर्नामेंट का आयोजन स्थल बनाने पर विचार किया।

भारत ने जीते हैं 8 एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, और अब तक कुल 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को जीतने का गौरव हासिल किया है।