RSS का शताब्दी वर्ष : पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे ‘मोहन भागवत’, इसकी ये बड़ी वजह
By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2024 | 2:44 pm
- इस दौरान वे अलग-अलग सत्र में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. शताब्दी वर्ष में आरएसएस का बड़ा फोकस पंच परिवर्तन पर है। छत्तीसगढ़ में भी आरएसएस के संगठनात्मक विषयों और शताब्दी वर्ष पर चलने वाले कार्यक्रमों पर संगठन के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भागवत बातचीत करेंगे। सरसंघचालक की इन बैठकों में कार्य विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।
क्या है पंच परिवर्तन ?
शताब्दी वर्ष में आरएसएस पंच परिवर्तन के लिए काम करेगा. पंच परिवर्तन में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य के साथ महर्षि दयानंद सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा, अहिल्या देवी होलकर, रानी दुर्गावती और अनुकूल चंद ठाकुर के सत्संग अभियानों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के CM सहित भाजपा नेता के शीर्ष नेताओं की बैठक दिल्ली में