THE ऑपरेशन बस्तर नक्सल : अबूझमाड़ में होगी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक…ये है शाह का मास्टर प्लान

By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2024 | 3:05 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद (Naxalism in Chhattisgarh) को पूरी तरह खत्म करने के लिए रणनीति में बड़े स्तर पर बदलाव की जा रही है। यह बदलाव जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली की बैठक में मंजूर हो जाएगी। नए प्लान के अनुसार 2025 दिसंबर तक फोर्स अबूझमाड़ (Force Abujhmad) को पूरी तरह घेर लेगी। क्योंकि नक्सली सुकमा-बीजापुर माड़ में शिफ्ट हो रहे हैं।

  • वहीं, पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारी जंगल में कैंप करेंगे और दो से तीन रातें जवानों के साथ रहेंगे। उनके निर्देशन में ही ऑपरेशन प्लान किया जाएगा। स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को हर 15 दिनों में बस्तर का दौरा करने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जाने के 7 दिनों के भीतर ही अबूझमाड़ के कच्चापाल, बीजापुर के वाटबांगू और सुकमा के गोमागुड़ा में कैंप खोले गए हैं। तीनों ही नक्सलियों का कोर एरिया है। आने वाले 12 माह में 35 से ज्यादा कैंप खोलने की तैयारी हैं। इसके लिए 2 नई बटालियन मांगी गई है।

ताकि सुकमा, बीजापुर बॉर्डर से लेकर माड़ में नक्सलियों की एंट्री को बंद किया जा सके। वैसे भी बीजापुर, सुकमा में लगातार ऑपरेशन की वजह से नक्सली अबूझमाड़ में सिमट रहे हैं। छत्तीसगढ़ दौरे पर 16 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक ली थी। इसमें मार्च 2026 तक नक्सलियों की पूरी तरह खात्मे का टारगेट है।

विकास से नक्सलवाद का खात्मा

शाह ने एजेंसियों को बस्तर में लगातार ऑपरेशन और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। नक्सलियों की फंडिंग रोकने को कहा है। उन्होंने कहा कि जवान अपना काम करेंगे, लेकिन नक्सलियों को खत्म करने के लिए बस्तर का विकास जरूरी है। जब तक बस्तर के लोगों को विकास से नहीं जोड़ा जाएगा, तब नक्सलियों का खात्मा संभव नहीं है। बस्तर के जंगलों में इंटरनेट का जाल बिछाएं। घरों में बिजली पहुंचाई जाए। बच्चों और युवाओं को शिक्षा से जोड़ें।

डीएसपी रखेंगे नक्सलियों पर नजर

नक्सलियों को ट्रैक करने का नया सिस्टम बनाया जा रहा है। इसलिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सबडिवीजन स्तर पर ऑपरेशन चलाया जाएगा। डीएसपी नक्सलियों की एरिया कमेटी से लेकर बटालियन तक पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही नक्सलियों के मददगारों की पहचान करेंगे।

  • 11 माह में 250 से ज्यादा नक्सली ढेर
  • 2 अप्रैल: बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए।
  • 15 अप्रैल: कांकेर में 29 नक्सली मारे गए।
  • 10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर।
  • 23 मई – नारायणपुर जंगल में 8 नक्सली ढेर।
  • 10 मई – एनकाउंटर में 12 नक्सली मारे गए।
  • 15 जून: ओरछा इलाके में 8 नक्सली ढेर।
  • 17 जुलाई: महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर।
  • 3 सितंबरः बीजापुर-दंतेवाड़ा में 9 नक्सली ढेर
  • 4 अक्टूबरः अबूझमाड़ में 31 नक्सली मारे गए।

एक्सपर्ट व्यू- आरके विज, रिटायर्ड डीजी

माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग जरूरी

नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के साथ माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग जरूरी है। इसलिए प्लानिंग के स्तर पर बदलाव किया जा रहा है। नक्सलियों की सबसे छोटी इकाई एरिया कमेटी है। यही ज्यादा एक्टिव है। इसके मूवमेंट, उनके लीडर और नीचे काम करने वाले कैडर की मॉनिटरिंग से नक्सलियों की आगे की कार्रवाई का पता चलता है। इससे बड़े ऑपरेशन में सफलता मिलती हैं।

जनता को कैंप से जोड़ेंगे… जन सुविधा केंद्र में ग्रामीणों को मिलेगी सुविधाएं

शाह के निर्देश के बाद जंगल के भीतर जितने कैंप खुल रहे हैं। वहां ग्रामीणों को चावल-राशन मिले। राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। सभी ग्रामीणों के बैंक खाते खोले जाएं। स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं दी जाएं। उन्हें गांव के पास ही सुविधा मिल जाए। शाह ने गांव में स्कूल, सड़क, अस्पताल खोलने और सड़कों का जाल बिछाने का निर्देश दिया है।

फोर्स लगातार ऑपरेशन प्लान कर रही है। इससे सफलता मिल रही है। हाल ही में 3 नए कैंप खोले हैं और आगे भी कई कैंप खोलेंगे। इससे नक्सली सिमटते जा रहे हैं।-सुंदरराज पी., बस्तर आईजी

यह भी पढ़ें : RSS का शताब्दी वर्ष : पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे ‘मोहन भागवत’, इसकी ये बड़ी वजह