रायपुर/मनेंद्रगढ़। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन (Violation of election code of conduct) पर भरतपुर सोहनत से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh) पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ सोहनत थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। उन पर 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 3 बार चुनाव आयोग का उल्लंघन किया था। निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा था। लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया था। इसके बाद जवाब देने की समय सीमा खत्म होने पर उन पर मामला दर्ज किया गया।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : CG Assembly Elections : ‘टोप्पो और भगत’ में छिड़ी ‘चुनावी’ जंग! एक-दूसरे पर ‘सियासी’ फॉयरिंग