CG-Assembly Elections : TS सिंहदेव ने 2 ‘प्रत्याशियों’ का कराया ‘मेगा’ नामांकन! सीटिंग 2 विधायक नदारद

आज कांग्रेस के रामानुजगंज और सामरी विधानसभाक्षेत्र के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन डिप्टी CM टीएस सिंहदेव...

  • Written By:
  • Updated On - October 26, 2023 / 07:05 PM IST

बलरामपुर। आज कांग्रेस के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा (Ramanujganj and Samari Assembly) क्षेत्र के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन डिप्टी CM टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव की मौजूदगी में किया। इस मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुटी थी। लेकिन यहां से कांग्रेस के दोनों विधायक मौजूद नहीं थे। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चर्चा थी। इधर प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कहा कि वर्तमान समय मे प्रदेश में कांग्रेस के पास 71 सीटें हैं और बीच-बीच में कहीं-कहीं पर कार्यकर्ताओं की मांग थी की नए चेहरों को मौका दिया जाना चाहिए. जिसपर विचार करते हुए पार्टी ने टिकट का वितरण किया है। वहीं नाराज दोनों सिटिंग एमएलए को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी के प्रति जिनकी निष्ठा है वे पार्टी में ही रहे। प्रदेश प्रभारी ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार फिर प्रदेश में सरकार बनायेगी।

टीएस ने ट्विटर पर लिखा,

आज, रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार तिर्की जी एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा जी के नामांकन पत्र भरने के दौरान इनके साथ समर्थन हेतु शामिल हुआ। यहां पर जनता-जनार्दन से मिला प्यार व अपना विश्वास जताने पहुंचा जनसैलाब, आने वाले चुनावों में कांग्रेस की विजय का संकेत है।

यह भी पढ़ें : भूपेश का दावा, BJP के ‘लोग’ भी करेंगे वोट! सियासी वजह